Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन 5500mah बैटरी और 120W की सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ realme का एक और धांसू स्मार्टफोन भारतीय बाजार में धूम मचाने आ गया है नमस्कार दोस्तो आज हम आप के लिए लेकर आए है एक ऐसा स्मार्टफोन जो 25 मिनिट में 0% से 100% तक चार्ज हो जाता है और इस स्मार्टफन में 50MP का Sony का कैमरा जो DSLR जैसी फोटो खींचने की दम रखता है क्या है इसकी कीमत और दमदार फीचर्स आइए विस्तार से जानते है
120W की फास्ट चार्जिंग और 5500mah की बैटरी धासू के साथ पेश है realme GT 6T 5G स्मार्टफोन
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन कैमरा
दोस्तो Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन में बैकपेनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है साथ ही इस स्मार्टफोन में 50MP Sony का मेन कैमरा दिया गया है जो दिन हो या रात दोनो में दमदार फोटो और विडियो शॉट करने में सक्षम है साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइट ऐंगल कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D एमोलेड स्क्रीन मिलती है बही इस स्मार्टफोन में स्क्रीन सेफ्टी के लिए Gorilla glass Victus 2 का इस्तमाल किया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 NITS की पीक ब्राइटनेस के साथ 2780×1264 रेजुलेशन भी दिया गया हैं जो इस स्मार्टफोन को दमदार परफॉर्मेंस देता है और स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक भी देखने को मिलता है
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन बैटरी
दोस्तो Realme GT 6T स्मार्टफोन में 5500mah की सॉलिड बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जाती है जो इस स्मार्टफोन को 30 से 40 मिनिट में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर सकता है इसमें आपको GT Mode भी मिलता है जो GAMIN खेलते समय बढ़िया परफॉर्मेंस देता है
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन प्रोसेसर
दोस्तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7+ Gen 3 SoC चिपसेट प्रोसेसर मिलता है जो बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर माना जाटव बही दमदार ग्राफिक्स सपोर्ट देखने को मिलता है जो GAMING में धांसू परफॉर्मेंस देता है
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन डिजाइन
दोस्तो इसके डिजाइन की बात करे तो बैकपेनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता जो स्मार्टफोन को प्रीमियम बनाता है बही फ्रंट में 6.78 इंच की कर्व AMOLED डिस्प्ले दी जाती है बही पीछे के साइट ड्यूल टोन डिजाइन देखने को मिलती है साथ ही दाए साइट वॉल्यूम बटन और ठीक इसके नीचे पावर बटन मिलता है नीचे के साइट ड्यूल स्पीकर, टाइप C चार्जिंग स्लॉट और सिम ट्रे मिलती है
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन रेम/स्टोरेज
दोस्तो इस स्मार्टफोन की रेम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें आप को 8GB रेम और 128GB, 256GB स्टोरेज और 12GB रेम और 256GB,512GB स्टोरेज के साथ चार वेरिएंट में इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन कीमत
दोस्तो Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो ये भरिए बाजार में चार वेरिएंट में लांच हुआ है जिसमे 8GB रेम और 128GB स्टोरेज की कीमत 30999/, 8GB रेम और 256GB स्टोरेज की कीमत 32998/, 12GB रेम और 256GB स्टोरेज की कीमत 35999/, 12GB रेम और 512GB स्टोरेज की कीमत 39999/ रुपए है
Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन स्पेशल फिचर्स
1 इस स्मार्टफोन में 120W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है
2 ये स्मार्टफोन बाजार चार अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध है
3 Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन में 50MP का Sony का कैमरा मिलता है
4 दमदार GAMING परफॉर्मेंस के साथ आता है